हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यापीठ व्यवस्था मंडल की प्रमुख शैफाली पंड्या मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और कौशल के साथ मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल से करीब 250 पहलवान भाग लिए। मुकाबलों में खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन किया, कई बाउट्स में निर्णय कठिन रहा। सांसद डॉ. कल्पना सैनी और प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा सहित गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। आयोजन के संयोजक मुख्य शिक्षाधिकारी आशुतोष भंडारी और खंड शिक्षाधिकारी बृजपाल सिंह राठौर थे। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को शैफाली पंड्या एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह आय...