देवघर, सितम्बर 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में आगामी 5 अक्टूबर को आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी-17वीं देवघर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता स्थानीय डेफोडिल गार्डन देवघर कॉलेज रोड में आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन ने दी। उन्होंने कहा कि इस बार जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी 10 से 12 अक्टूबर को हरिहरगंज पलामू में होने वाले 26 वां सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिले के विभिन्न प्रखंडों से चुनिंदा पहलवान इसमें हिस्सा लेंगे। इस दौरान दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि कुश्ती न सिर्फ खेल है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ी धरोहर है। यह युवाओं में अनुशासन, परिश्रम, सा...