मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- श्रीराम कालेज के बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्र विवेक ने कुश्ती ओपन विश्व रैंकिंग चैम्पियनशिप 2025 में प्रतिभाग कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि कुश्ती ओपन विश्व रैंकिंग चैम्पियनशिप 2025 26 जून से 29 जून 2025 में तुर्की में खेली गई, जिसमें लगभग 50 देशों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इसमें श्रीराम कॉलेज के बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्र विवेक ने 74 किग्रा पुरूष भार वर्ग में प्रतिभाग कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि विवेक का चयन जूनियर एशिया चौम्पियनशिप में हुआ है, जो पांच जुलाई 2025 से 13 जुलाई 2025 तक किर्ग़िज़स्तान में खेली जायेगी। कुश्ती ओपन विश्व रैंकिंग चैंपियनशिप 2025 में प्रतिभाग करने वाले खिलाडी विवेक को कालेज की प्र...