पूर्णिया, फरवरी 16 -- बनमनखी, संवादसूत्र। तीन दिवसीय बाबा दीनाभद्री राजकीय महोत्सव में युवाओं के बीच पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर कुश्ती, कबड्डी,दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के खेल मैदान पर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 1600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कुल 22 एवं बालिका वर्ग में कुल 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में अमृता कुमारी प्रथम, जुली कुमारी द्वितीय एवं हिना कुमारी तृतीय स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में अमित कुमार ऋषि ने प्रथम स्थान, सुनील कुमार मंडल द्वितीय, अफजल अहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका वर्ग में गंगेली की टीम विजेता रही...