मऊ, अक्टूबर 7 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे के जमालपुर मोहल्ले में देवरानी जेठानी पोखरे पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को भव्य मेला एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर सेवा समिति के तरफ से आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से कुल 45 जोड़ी पहलवानों ने दाव आजमाएं। कुश्ती प्रतियोगिता में बलिया के रहने वाले मनीष पहलवान एवं स्टेडियम मऊ के पहलवान सतीश के बीच पांच मिनट की जोरदार कुश्ती हुई। जिसमें पहलवान मनीष ने अपने प्रतिद्वंदी को चीत करते हुए विजई रहा। इसी तरह मिंटू पहलवान मुहम्मदाबाद गोहना एवं शुभम पहलवान बलिया के बीच जोरदार कुश्ती हुई। जिसमें शुभम पहलवान ने पिंटू मुहम्मदाबाद गोहना को पटकनी देकर विजय श्री पर कब्जा कर लिया। तीसरी कुश्ती के रूप में उत्तर प्रदेश केसरी पहलवान शुभम यादव निवासी मुहम्मदाबाद भुईलीपु...