वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बड़ालालपुर क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रदेशीय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को हुआ। इसमें 230 अंकों के साथ वाराणसी की टीम चैंपियन बनी। कानपुर मंडल दूसरा और मुरादाबाद को तृतीय स्थान मिला। वाराणसी की पहलवानों ने 6 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर समेत कुल 10 मेडल जीते। 50 किग्रा में वाराणसी की रिया प्रथम, कानपुर की आरती निषाद द्वितीय रहीं। 53 किग्रा में वाराणसी की आंचल प्रथम, कानपुर की मोनिका द्वितीय रहीं। 55 किग्रा में कानपुर की रोशनी प्रथम, वाराणसी की रिया द्वितीय रहीं। 57 किग्रा में वाराणसी की अर्पिता सरोह प्रथम, कानपुर की प्रीति सिंह द्वितीय रहीं। 59 किग्रा में वाराणसी की कौशिकी कुशवाहा प्रथम, कानपुर की जोया द्वितीय रहीं। 62 किग्रा में आजमगढ़ की जया विश्वकर्मा प्रथम, वाराणसी की आरोही ...