आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। सुखदेव पहलवाल स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। कुश्ती सीनियर वर्ग 70 किलोग्राम में सूरज यादव प्रथम रहे। इसके साथ ही सीनियर वर्ग बालक एकल बैडमिंटन में अक्षत गुप्ता और शिवम प्रथम रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, जूडो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिता हुई। कुश्ती सीनियर वर्ग में 60 किलोग्राम में अमन यादव, 65 किलोग्राम में सौरभ यादव प्रथम रहे। फुटबॉल में ब्रह्मस्थान की टीम प्रथम रही। रानी की सराय की टीम दूसरे स्थान पर रही। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार ने किया। इस...