मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- शहीद बचन सिंह व स्वर्गीय अरुण पहलवान कुश्ती अखाड़े का पहलवान हिमांशु रोहल पुत्र मिंटू रोहल ने हरियाणा में आयोजित नेशनल स्कूल गेम कुश्ती प्रतियोगिता के अंडर-19 में सिल्वर मेडल जीतकर अखाड़ा, गांव, क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। हिमांशु पहलवान ने स्कूलीनेशनल में 74 किलोग्राम में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। शहीद बचन सिंह व स्व. अरूण सिंह अखाड़ा सेवा समिति पचैंडा कलां में पहुंचने पर हिमांशु पहलवान का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अर्जुन पहलवान, मांगेराम, संजीव चौधरी, कृष्णपाल सिंह, नकुल पहलवान, धीरज, मांगेाम कोच, मिंटू, नवीन कुमार, वीर सिंह, अर्जुन पहलवान भोकरहेडी, नितिन कुमार, अभय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...