बोकारो, सितम्बर 2 -- कुश्ती में कई पदक दिलाने वाला सिटी पार्क का अखाड़ा फिलहाल सुविधाओं की राह ताक रहा है। इसे लेकर अखाड़ा के खिलाड़ी व कोच में निराशा का माहौल है। खिलाड़ियों का कहना है कि बारिश होते ही अखाड़ा में पानी लग जाता है। इससे अभ्यास करने में काफी परेशानी होती है। वहीं कई बार अधिक कीचड़ पसरने के कारण मैदान पर अभ्यास भी बंद हो जाता है। इसका असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ता है। कोच गांधी राय ने बताया कि अखाड़ा की शुरुआत 1976 में आर्मी से सेवानिवृत जगनारायण ने की थी। आगे चलकर गांधी राय व रामजी ने खिलाड़ियों को तैयार करना जाारी रखा। फिलहाल राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे चिंटू कुमार कोचिंग का काम भी देख रहे हैं। सिटी पार्क के अखाड़ा से चंदन कुमार, नितिश कुमार, विकास कुमार जैसे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौ...