चंदौली, अगस्त 21 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय इण्टर कॉलेज नौगढ़ में बुधवार को माध्यमिक स्कूलों की जिला स्तरीय कुश्ती एवं जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कुश्ती प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 36 किलो भार वर्ग में रागिनी, ज्योति और माया 46 किलो भार वर्ग में अव्वल रहीं। वहीं बालक वर्ग में 57 किलो भार वर्ग में विशेष और अनिश एवं कौशल 72 किलो भार वर्ग में विजेता रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य मुकेश कुमार केशरी और खेल सचिव मनोज कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल न केवल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह जीव...