मुरादाबाद, फरवरी 7 -- बरेली की इज्जतनगर में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग जोनल प्रतियोगिता में कुश्ती में 55 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक जीतकर बिलारी के बच्चे ने नाम रोशन किया है। बिलारी के मोहल्ला अंसारियान निवासी मोहम्मद मारूफ के बेटे मोहम्मद शान ने आयोजित हुई प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक जीतकर बिलारी नगर व माता-पिता का नाम रोशन किया है। अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में प्रदेश स्तर के लिए छात्र का सिलेक्शन हो गया है, इससे पहले मोहम्मद शान ने 7 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम सोनपुर में 55 किलोग्राम भार वर्ग जूनियर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। मोहम्मद शान के अलावा बिलारी तहसील के धर्मपुर कलां के अर्श खान न...