बिजनौर, अगस्त 9 -- चंदक। बिजनौर की बेटी भूमि सिंह ने कुश्ती में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। भूमि सिंह चंदक के पास के गांव किशनपुर निवासी हैं। उत्तर प्रदेश कुश्ती महासंघ के अंतर्गत राज्य स्तरीय चैंपियनशिप आगरा में आयोजित हुई, जिसमें 65 किलो भार बालिका वर्ग में भूमि सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुये गोल्ड मेडल जीता। इससे पूर्व भी 68 किलो भार बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुये ब्राउज मेडल जीत चुकी हैं। भूमि सिंह ने चंदक देव एकेडमी में प्रशिक्षण लिया। भूमि अपने पिता राकेश पहलवान को अपना प्रेरणाश्रोत बताती हैं। भूमि की कामयाबी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासी बेटी की प्रशंसा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...