अमरोहा, नवम्बर 26 -- हसनपुर। नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज के मैदान पर चल रही खेल प्रतिस्पर्धा का मंगलवार को समापन हो गया। बीडीओ विजय सक्सेना व मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य महीपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। सब जूनियर बालक वर्ग कुश्ती 45 किग्रा में आदिल, 48 किग्रा में अक्षय, 51 किग्रा में साहिल, 55 किग्रा में लक्ष्य प्रथम रहे। जूनियर बालक वर्ग कुश्ती 57 किग्रा में विपिन कुमार व 61 किग्रा में नईम प्रथम रहे। जूनियर बालिका वर्ग कुश्ती 45 किग्रा में प्रियांशी, 59 किग्रा में विपांशी त्यागी प्रथम रहे। सीनियर वर्ग बालक कुश्ती 57 किग्रा में हितेश नागर, 74 किग्रा में नितेश नागर प्रथम रहे। अन्य प्रतियोगिता भी हुईं। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार, गौरव कु...