समस्तीपुर, जुलाई 19 -- रोसड़ा। प्रखंड के थतिया स्थित मां बिषहरी मंदिर परिसर में शुक्रवार को महादंगल कुश्ती का आयोजन किया गया। इस दंगल में कई पहलवानों ने अपना अपना दाव दिखाया। जिससे कुश्ती देखने आए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कई जोड़ों के बीच कुश्ती आयोजित हुई । पहला मुकाबला पटोरी के संजीव पहलवान व आतिश थापा के बीच हुआ। जिसमें संजीव ने अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ दिया। दूसरा मुकाबला अभिषेक सिंह व शैरव के बीच हुआ। इसी तरह महिला पहलवान जूही और शबनम के बीच मुकाबला हुआ। वहीं सरिता और रानी ने भी अपने-अपने दांव आजमाए। मो. शाहिद और मो. समीर के बीच भी मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इन मुकाबलों में सभी बराबरी पर रहे। सैकड़ों की संख्या में जुटे महिला व पुरुषों ने पहलवानों के हर दांव पर उनका हौसला अफजाई किया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान...