पूर्णिया, जून 2 -- धमदाहा, एक संवाददाता।भागलपुर में आयोजित एकदिवसीय राज्य स्तरीय मऊ थाई चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चार अलग-अलग कैटेगरी में धमदाहा अनुमंडल के चार पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीत कर अनुमंडल का नाम रोशन किया है। धमदाहा प्रखंड की नीरपुर गांव के हफिजुर रहमान के पुत्र पहलवान अबरार अहमद ने 81 किलोग्राम सीनियर मऊ थाई चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया है। वहीं 71 किलोग्राम सीनियर वर्ग में अमन भारती ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। इसी तरह 23 आयु वर्ग में 71 किलोग्राम के ही जूनियर में अखिलेश ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि 23 आयु वर्ग में 63.5 किलोग्राम के लिए अनुमंडल के ही पहलवान अजय कुमार ने भी अपने प्रतिद्वंदी को परास्त कर गोल्ड पर कब्जा जमाया है। अखिलेश बीकोठी प्रखंड के देवरी गांव का रह...