फरीदाबाद, दिसम्बर 9 -- फरीदाबाद। एमडीयू रोहतक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न इंटर कॉलेजिएट कुश्ती प्रतियोगिता में डीएवी शताब्दी कॉलेजके खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। तुषार श्रीवास्तव ने 86 किलोग्राम में और अभिषेक भाटी ने 61 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की हमारे छात्र खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। यह उपलब्धि उनकी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। कॉलेज परिवार को उन पर गर्व है। कॉलेज प्रबंधन एवं खेल विभाग ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...