रांची, नवम्बर 8 -- रांची। डीएवी बरियातू के 12वीं कक्षा के छात्र कुमार हिमांशु ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उन्हें पांच हजार एक सौ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने कुमार हिमांशु और विद्यालय के खेल शिक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को बधाई दी। हिमांशु ने स्कूल गेम्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय स्तरीय शिविर के लिए भी क्वालीफाई किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...