बागपत, जनवरी 8 -- बड़ौत। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में मलकपुर की दो सगी बहनों ने गोल्ड मेडल जीता। गुरुवार को बड़ौत पहुचने पर दोनों का जोरदार स्वागत किया गया। मलकपुर की रहने वाली दो सगी बहने शिवानी और हिमानी पहलवान है। उनके भाई विशाल शर्मा ने बताया कि दोनों ने तीन जनवरी से पांच जनवरी तक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुई नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमे जूनियर वर्ग के 49 किलोभार में शिवानी और अंडर-15 वर्ग में हिमानी ने 48 किलोभार में गोल्ड मेडल जीता। पदक जीतने के बाद गुरुवार को दोनों बहनें बड़ौत पहुंची, जहां नगर के दिल्ली बस स्टैंड पर उनका स्वागत हुआ। विजयपाल शर्मा के आवास पर आयोजित हुए कार्यक्रम में संजय सैन, नितिन गोस्वामी, श्याम सिंह चौधरी, हरीभजन शर्मा, रविन्द्र भारद्वाज, प्रदीप शर्मा आदि र...