गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- खानपुर। बिहार के नालंदा जिले में आयोजित राजगीर महोत्सव कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के कोटिशा निवासी पहलवान उदयवीर ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता अपने नाम की। उदयवीर ने हरियाणा के तरुण, सुशील और मेरठ के मोहसिन को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर विजेता पहलवान को 51 हजार रुपये का चेक और शील्ड नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने प्रदान किया। उदयवीर की इस उपलब्धि से जनपद के खेल प्रेमियों और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। कोच रामजी यादव ने बताया कि पहलवान की घर वापसी पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। पहलवान रोहित, दिवाकर, जयदीप, जुगनू, जयशंकर, विशाल, देवव्रत, अमन, मनीष और पवन ने उदयवीर को जीत की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...