हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- वंदना कटारिया स्टेडियम में आयोजित अंतर महाविद्यालयी कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में एसएमजेएन पीजी कॉलेज की छात्रा कशिश ठाकुर, शिवांगी कंसल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। छात्र वर्ग में मुंतजिर और कनिष्क नाथ ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि देव निगम, दीक्षा यादव, ओमिशा, शिखा, ने रजत पदक प्राप्त कर कॉलेज का परचम लहराया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी, प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा आदि अतिथियों ने किया। बताया कि छात्रा वर्ग के 57 किलोग्राम वर्ग में जानवी, 59 किलोग्राम वर्ग में अनु ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग के 60 किलोग्राम वर्ग में आदित्य तोमर, 61 किलोग्राम वर्ग में हर्षित तोमर, 65 किलोग्राम वर्ग में वसील, 67 किलोग्राम वर्ग में सचिन कुमारने स्वर्ण पदक जीता

हिंदी हिन...