जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- साकची स्थित स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन की ओर से आयोजित बाल मेले के चौथे दिन बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुश्ती, दौड़, बोरा रेस, तीन-पैर दौड़, चम्मच रेस, सुई-धागा दौड़, डिस्क थ्रो और शॉटपुट जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुश्ती में 48 किलो भार वर्ग में उज्जवल शर्मा प्रथम, नितेश कुमार साहू द्वितीय और दुर्गाचरण सोरेन तृतीय रहे। 57 किलो भार में आदित्य ने पहला स्थान पाया, जबकि रितिक गुलाटी और श्रवण सरदार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-18 बालिका वर्ग में खुशी अग्रवाल और रिया ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। 63 किलो भार वर्ग में विकास कुमार और 68 किलो भार में...