गाज़ियाबाद, जून 30 -- गाजियाबाद, संवाददाता। द्वितीय कुश्ती महाकुंभ को लेकर सोमवार को श्री कृष्ण योग धाम ट्रस्ट ने एक बैठक का आयोजन किया। इसमें कुश्ती महाकुंभ को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। ट्रस्ट के सचिव अनिल यादव ने बताया कि कुश्ती महाकुंभ छह एवं सात सितंबर को डासना स्थित शिव शक्ति धाम में आयोजित होगी। इसमें सीनियर खिलाड़ियों के लिए धर्म केसरी टाइटल में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए और द्वितीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं जूनियर खिलाड़ियों के लिए धर्म कुमार टाइटल में प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 51 हजार और दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 21 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस आयोजन में देश के कई राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 15 जुलाई से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो...