पाकुड़, जून 16 -- प्रखंड के बिशनपुर गांव में पगला स्पोर्टिंग क्लब की ओर से एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान फाइनल मुकाबले में मोते टुडू दुमका जिला और सोनू यादव साहेबगंज जिला के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में प्रथम पुरस्कार 10000 और द्वितीय पुरस्कार 5000 रखा गया था। फाइनल मुकाबले में सोनू यादव प्रथम पुरस्कार जीते। जिन्हें मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमणि हेम्ब्रम के हाथों पुरस्कृत किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार मुखिया सालोमी बेसरा ने देकर खिलाड़ी को सम्मानित किया। मौके पर क्लब के सदस्य रिसीराज मरांडी, संतोष मरांडी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...