सहारनपुर, सितम्बर 30 -- मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गोचर महाविद्यालय में किया गया। जिसमें 12 विद्यालयों की टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में बालक वर्ग में श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर और बालिका वर्ग में गोचर महाविद्यालय की टीम चैंपियन बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, सचिव चौधरी तेज सिंह, प्राचार्य डॉ. ओमकार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में बाल्क वर्ग में 55 किग्रा भार वर्ग में सौरभ, 63 किग्रा भार वर्ग में विशाल, 72 किग्रा भार वर्ग में आयुष, 60 किग्रा भार वर्ग में साहिल, 67 किग्रा भार वर्ग में हर्ष, 87 किग्रा भार वर्ग में अनिरुद्ध ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में 50 किग्रा भार वर्ग में आराध्या, 55 किग्...