मेरठ, नवम्बर 23 -- बागपत में आयोजित उत्तर प्रदेश सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेरठ की लीजा तोमर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 नवंबर तक बागपत के भूड़पुर में किया। राजेश तोमर कुश्ती एकेडमी की महिला पहलवान लीजा तोमर ने 12 से 14 दिसंबर तक अहमदाबाद में होने वाली सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। लीजा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुकी हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के पदाधिकारियों और कोच राजेश ने भी उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...