पाकुड़, सितम्बर 6 -- महेशपुर। प्रखंड के रोलाग्राम पंचायत अंतर्गत घाटचोरा बदटोला में युवा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गेंदरे बॉल एवं कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल खेल शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी शामिल हुए। प्रतियोगिता में गेंदरे बॉल में 32 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें एफसी बासेतकुंडी की टीम ने एफसी खुरीडीह की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को नगद 1 लाख रुपए और उपविजेता टीम को 70 हजार रुपए देकर मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मो. हारून रशीद ने अनंत मुर्मू को पराजित कर खिताब जीता। विजेता मो. हारून रशीद को नगद 15 हजार रुपए और उपविजेता अनंत मुर्मू को 12 हजार रुपए देकर मुख्य अतिथि के हाथों सम...