बिजनौर, नवम्बर 17 -- मुरादाबाद के महाराजा हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में नगर के गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीकाॅम तृतीय सेमेस्टर के होनहार छात्र मयंक कुमार ने 61 किलो भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया। मयंक कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत, अटूट समर्पण और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 61 किलोग्राम भार वर्ग में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर यह सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर साधना, समस्त शिक्षकगण, खेल विभाग और कर्मचारियों ने मयंक कुमार को उनकी इस अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य और आगामी प्रतियोगिताओं में निरंतर सफलता की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...