गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- करंडा। खिदिरपुर करंडा में विमल यादव की ओर से काशी दास बाबा की पूजा का आयोजन किया गया, जिसके बाद परंपरा के अनुसार भव्य दंगल कुश्ती का आयोजन भी हुआ। दंगल के अध्यक्ष काशी पहलवान धरम्मरपुर थे, जबकि मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रत्याशी मुकेश चौधरी रहे। दंगल में धारावाहिक, सैदपुर, शेखपुरा, छपरा, गुरुवार अखाड़े सहित अन्य क्षेत्रों के कई पहलवानों ने भाग लिया। सैदपुर के भानु पहलवान और धारावाहिक के रवि पहलवान विजयी रहे। रामाशीष पहलवान, पंकज पहलवान और रोहित पहलवान की कुश्तियाँ भी जोरदार रही। अन्य कई मुकाबले भी आयोजित किए गए। दंगल में रेफरी की भूमिका लक्ष्मण पहलवान ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...