भागलपुर, नवम्बर 7 -- प्रखंड के दियारा क्षेत्र में स्थित ओनलीटोला में चल रहे कार्तिक पूजा मेला को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का भी शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि सुकेश यादव, अध्यक्ष शिवनंदन मंडल, सुनील पासवान आदि ने फीता काटकर किया। कुश्ती प्रतियोगिता में दूर-दूर से पहुंचे तकरीबन दो दर्जन पहलवानों ने अपने-अपने दांव आजमाए और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा। रेफरी पागल मंडल, सुनील मंडल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...