मऊ, अक्टूबर 17 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के बसियाराम स्थित व्यायामशाला एवं फिटनेस सेंटर पर शुक्रवार को स्व किशोर पहलवान स्मृति में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न जनपदों से आए 50 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाया। प्रतियोगिता में 44 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती बराबर पर रही। जबकि आधा दर्जन पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी साथी को अखाड़े में चित्त कर दिया। दंगल देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जो हर दांव पर पहलवानों का हौशला अफजाई करते रहे। स्व किशोर पहलवान कुश्ती व्यायामशाला एवं फिटनेस सेंटर पर वर्ष 1982 से हर वर्ष 17 अक्तूबर को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री उत्पल राय, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रस...