कुशीनगर, नवम्बर 11 -- पकड़ियार बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के विजयपुर गांव के जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को शालीग्राम सिंह की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें क्षेत्रीय पहलवानों के साथ साथ बिहार, नेपाल, दिल्ली के पहलवानों ने जोर अजमाइश किया। कुश्ती में देवतहा के अलिहुसेन ने बनारस के संजय को, बलिया के आशीष ने फकिराछपर के भंजन को, देवतहा के सूरज ने बनारस के अखिलेश को, बलिया के रंजीत ने नरकहवा के गोलू को, पडरौना के राजू ने बनारस के अनूज को चित किया। महिला पहलवानों में अयोध्या की आंचल ने गोरखपुर की आरूषि को, गोरखपुर की कविता ने अयोध्या की प्रिया को, अयोध्या की अर्चना ने गोरखपुर की खुशी को आसमान दिखाया। अखिलेश, अजीत, मोनू, लालू, अंकीत, पवन, विक्की, मुलायम, मंजीत, मोहित, लालू, आकाश क...