धनबाद, जून 27 -- धनबाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में धनबाद जिला ओलंपिक संघ की ओर से आयोजित सप्ताहव्यापी खेल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कालीमेला, जामाडोबा में कुश्ती की जिलास्तरीय प्रतियोगिता हुई। इसमें अलग-अलग वर्गों में नैतिक और रणविजय ने पहला स्थान प्राप्त किया। धनबाद जिला कुश्ती संघ के सचिव अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुषों की फ्री-स्टाइल स्पर्धाएं आयोजित हुई। 57 किलो भार वर्ग में रणविजय कुमार, राजा तुरी, विनीत कुमार, 65 किलो भार वर्ग में नैतिक कुमार, शिवम कुमार, विशाल सिंह, 74 किलो भार वर्ग में रौनक रंजन, विक्की कुमार, शिवम झा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रहे। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया कि ओलंपिक दिवस के तहत शुक्रवार को दून पब्लिक स्कूल में कबड्डी की प्रतियोगि...