रुडकी, अक्टूबर 5 -- प्रतियोगिता का उद्घाटन नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधान लिपिक और उत्तराखंड कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष राहुल प्रभात शर्मा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को एकता और अनुशासन का संदेश दिया। मंच पर उप क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार चौधरी ने खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी। कुश्ती प्रतियोगिता के संचालन में अरुण राठी, आकाश एवं अक्षय राठी व अमन ने प्रमुख भूमिका निभाई। कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में नीरज, नारसन अंडर 17 बालिका वर्ग में निशा भारद्वाज, नारसन अंडर 17 बालक वर्ग में आदित्य नारसन, गौरव नारसन, राहुल नारसन अंडर 17 बालिका वर्ग में अंशिका लोहान नारसन, आर्य जावला, पूजा बालियान ने अंडर-19 बालक वर्ग सचिन, पवन, कार्तिक नारसन बालिका अंडर 19 प्रिया एवं वासु नारसन विजयी रहे। जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह...