अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता।माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय बालक वर्ग की फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा में बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता के दौरान नाउसांडा क्षेत्र के पहलवानों का दबदबा रहा। ज्यादातर भार वर्ग में यहां के पहलवानों ने जीत दर्ज की। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विजय वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सब जूनियर बालक वर्ग 35 किलोग्राम में नाऊसांडा क्षेत्र के मोहम्मद फैसल बेग, 38 किलोग्राम में सोहेल अहमद बेग, 41 किलोग्राम में भोला, 44 किलोग्राम में अहमान बेग, 48 किलोग्राम में मोहम्मद आसिफ, और 52 किलोग्राम में सरफराज बेग विजेता रहे। जूनियर बालक वर्ग फ्री स्टाइल 45 किलोग्राम भार में रेहान, 48 किलोग्राम में किछौछा क्षेत्र के विनोद कु...