भागलपुर, अगस्त 18 -- प्रखंड के कृष्ण मंदिर परिसर अखाड़ा में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। जिसमें महिला वर्ग में धनवंती यादव और पुरुष वर्ग में दीपक यादव विजेता बने। रेफरी के रूप में खरीक के गुलशन यादव और महेंद्र यादव थे। आयोजन समिति सदस्य और प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव व पूर्व विधायक अमित राणा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, बनारस, हरियाणा सहित अन्य स्थानों से 50 से अधिक पहलवान शामिल हुए। महिला वर्ग में पटना की धनवंती ने पांच से अधिक मुकाबलों में जीत हासिल की। पुरुष वर्ग में खगड़िया के दीपक यादव ने दस पहलवानों को हराकर जीत दर्ज की। मौके पर मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, शिक्षक चेतन परदेशी, रंजू शर्मा, बबलू झा, भवेश पहलवान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। उद्घोषक सुधीर यादव ने ...