जहानाबाद, नवम्बर 22 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता बांका में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता (कुश्ती) में जहानाबाद के दीपक को स्वर्ण एवं भरत को रजत पदक मिला। अब दीपक राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बिहार की ओर से पदक का दावा पेश करेंगे। बांका जिले के खेल भवन में आयोजित कुश्ती के अंडर 17, अंडर 14 श्रेणी में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। अंडर 17 बालकों के 60 किलो ग्राम भार वर्ग में दीपक कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। इस सफलता के साथ ही दीपक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बिहार की ओर से प्रतिभागिता करने के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। अंडर 14 के 44 किलो ग्राम भार वर्ग में भरत कुमार को रजत पदक प्राप्त हुआ है। अपर समाहर्ता तेजना...