बागपत, अक्टूबर 31 -- जनता वैदिक कॉलेज में चल रही दो दिवसीय अंतर-महाविद्यालय कुश्ती (पुरुष-महिला) प्रतियोगिता का समापन हो गया। महिला फ्री-स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से सम्बद्ध 10 महाविद्यालयों की 17 महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग की ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में 13 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। महिलाओं की फ्री-स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत 50 किलोग्राम भार वर्ग से हुई। रूद्रा संस्थान हापुड़ की अंशिका ने चौधरी चरण सिंह राजकीय डिग्री कॉलेज छपरौली की रूबी को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 55 किलोग्राम भार वर्ग में एनपीसीई कॉलेज नोएडा की अंजलि ने जनता वैदिक कॉलेज की अक्षिता को हराया। 59 किलोग्राम भार वर्ग में एनएएस कॉलेज मेरठ की प्रियंका ने जनहित संस्थान मेरठ की रूबी को प...