सिमडेगा, नवम्बर 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के पहलवानो ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। 65 केजी महिला वर्ग में जिले की सरस्वती कुमारी ने स्वर्ण पदक जीत कर एक बार फिर जिले को इतराने का मौका दिया। वहीं महिला वर्ग में ही 43 केजी ग्रुप में अंशु प्रीति कुमारी और 46 केजी ग्रुप मे होलिका कुमारी ने कास्य पदक जीता। तीनो ही बेटिया जिले के कुरडेग प्रखंड की है। इधर तीनो महिला पहलवानो के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, विधायक भूषण बाड़ा,विक्सल कोंगाड़ी, जेएससीए सदस्य श्रीराम पूरी ने भी तीनों बेटियो के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि कुश्ती प्रतियोगिता पलामू के हरिहरगंज में आयोजित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...