अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को गोपी राम पालीवाल इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें अंडर 14 से अंडर 19 के विभिन्न भार वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन गोपी राम पालीवाल के प्रधानाचार्य दीपक पालीवाल ने किया। अंडर 19- 57 किलो में विकास, 61 किलो में ऋषभ, 65 किलो में अजय, 74 किलो में प्रेम कुमार, अंडर 17 में 45 किलो फूल हसन, 49 किलो में धर्मेंद्र सिंह, 57 किलो में प्रकाश, 60 किलो में प्रेमवीर सिंह और अंडर 14 में 35 किलो यश तालान, 48 किलो में शिल्टू, 52 किलो में शानू, 57 किलो में आदेश विजेता रहे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव दिग्विजय सिंह, अनिल कुमार, अमित कुमार, ललित तालान, राजेश गुप्ता, योगेंद्र, तरुण, योगेश मिश्रा, डा. चंद्र भानु मिश्रा और जिला क्रीड़...