औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय कॉम्बैट कुश्ती महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप में बिहार का नेतृत्व करते हुए औरंगाबाद के पहलवानों ने परचम लहराया। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में औरंगाबाद के पहलवानों ने कुल छह पदक जीते। अनिकेत रमन ने 68 किलोग्राम भारवर्ग में दो स्टाइल में सिल्वर और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ऋषि राज ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल, आदित्य राज ने 56 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल और महिला पहलवान दीपशिखा कुमारी ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ ही बिहार की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, उदय तिवारी, गुड्डू सिंह, अमरजीत ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों ने पहलवानों को बधाई दी। ...