हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- ओलम्पिक काउंसिल ऑफ एशिया की ओर से बहरीन में होने जा रहे तृतीय यूथ एशियन गेम्स के लिए भारत की कबड्डी टीम में उत्तराखण्ड के दो खिलाड़ियों भूमिका (हरिद्वार) और राहुल बोर (ऊधमसिंह नगर) का चयन हुआ है। उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि बालिका वर्ग में भूमिका, जो हरिद्वार के निरंजनपुर (लक्सर) की निवासी हैं, भारतीय टीम में शामिल की गई हैं। वहीं बालक वर्ग में राहुल बोर का चयन हुआ है, जो ऊधम सिंह नगर से हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ प्रदेश के दो खिलाड़ियों का चयन पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। संघ के सचिव चेतन जोशी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी 16 अक्टूबर को दिल्ली से बहरीन के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि यूथ एशियन गेम्स में पहली बार कबड्डी को शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दु...