संभल, मई 1 -- जिला कुश्ती संघ संभल द्वारा अंडर- 15, अंडर- 23 संभल के पुरुष महिला कुश्ती टीम का चयन 4 मई को प्रातः 8 से 12 बजे तक त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल एवं कन्या गुरुकुल कल्याणपुर में किया जाएगा। अंडर-15 में भाग लेने वालों के लिए जन्मतिथि 2010, 2011 और 2012 मेडिकल के साथ भाग ले सकते हैं। अंडर-15 बालिका भार वर्ग के लिए 33, 36, 39, 42, 40, 50, 54, 58, 62, 66 किलो तक अंडर-15 बालक भार वर्ग 38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75, 85 ग्रीक रोमन भी एक ही जैसा है। अंडर- 23 में भाग लेने वाले के लिए जन्म तिथि 2002 से 2007 मेडिकल के साथ भाग ले सकते हैं। अंडर- 23 के महिला भार वर्ग 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 अंडर- 23 बालक भार वर्ग फ्री स्टाइल वजन 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलोग्राम तक और ग्रीक रोमन 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87...