मऊ, दिसम्बर 5 -- मऊ, संवाददाता। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी पत्र के अनुसार (अंडर-17/अंडर-19, बालक/बालिका वर्ग) 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आठ से 12 दिसंबर तक वीर लोरीक स्टेडियम, बलिया में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के बालक वर्ग के कोच के रूप में सुबेदार प्रसाद यादव, सहायक अध्यापक, इंटर कॉलेज बोझी, मऊ को नियुक्त किया गया है। उनके चयन पर जनपद के शिक्षकों, विद्यार्थियों, खेल प्रेमियों तथा स्थानीय जनता ने हर्ष व्यक्त किया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से चयनित अंडर-17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मऊ जनपद के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सुबेदार यादव को सौंपी गई है, जो कि जनपद ...