मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ, संवाददाता कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न भार वार्गों में रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुकाबलों का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने मैट पर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। सोमवार को 55, 60, 63 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले हुए, जिनमें मेरठ सहित कुल 15 मंडलों के पहलवानों ने क्षमता का प्रदर्शन किया। निर्णायकों की भूमिका में जय प्रकाश यादव, उपक्रीड़ाधिकारी आजमगढ़, सतपाल यादव, रवि कुमार, रामसजन यादव, राजीव कुमार यादव, ऋषि श्वेत सिंह, सत्यवान यादव, कृष्णकांत यादव, सुनील कुमार, विशाल यादव रहे। प्रतियोगिता के विजेता 55 किग्रा : गौरव (वाराणसी), अमित (आयोध्या), अर्जुन (देवीपाटन) 60 किग्रा : न...