भागलपुर, अक्टूबर 4 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि बुद्धूचक थाना क्षेत्र के किशनदासपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बरोहिया गांव में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान दयालपुर कुटी टोला के रूपेश कुमार रहे। द्वितीय स्थान पर साहिबगंज के जीतू कुमार और तृतीय स्थान पर साहिबगंज के अंकुश कुमार रहे। वहीं प्रतियोगिता में लकड़ाकोल, कहलगांव टोला, देहारी, बाकिया दियारा, किशनदासपुर,बड़ीनाकि, अठनिया सहित आस पास गांव के 25 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश किए। वहीं निर्णायक की भूमिका में मुक्ति पंडित, महेंद्र मंडल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...