भभुआ, जून 17 -- नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर कैमूर का बढ़ाया मान 28 राज्यों के पांच हजार प्रतिभागियों ने लिया था प्रतियोगिता में भाग (युवा पेज) चैनपुर, एक संवाददाता। कैमूर के आसिफ ने कुश्ती नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर कैमूर का मान बढ़ाया है। यह राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता राजस्थान के उदयपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपज इंडोर हॉल के आर ग्राउंड में आयोजित हुई थी, जिसमें 28 राज्यों के 500 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया था। 100 किलो की कुश्ती प्रतियोगिता में चैनपुर प्रखंड के नौघड़ा के आसिफ खान ने ब्राउंज मेडल झटका है। हालांकि इसके पहले भी कई प्रतियोगिताओं में चार गोल्ड मेडल हासिल किया है। पंजाब की राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्राउंज मेडल प्राप्त किया था। कैमूर के एसभीपी कॉलेज की...