मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- सकरा। हरिपुर कृष्ण गांव में बुधवार की शाम कुश्ती देखने के लिए आगे बैठने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। इस बीच रेपुरा निवासी तिलक कुमार ने हरिपुर कृष्ण निवासी नीरज कुमार पर पिस्तौल तान दी। हो हल्ला होने पर स्थानीय लोगों ने तिलक को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सकरा थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि पिस्तौल के साथ युवक को पकड़ा गया है। केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...