मऊ, जनवरी 15 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित परम तपस्वी गुद्दर बाबा की समाधि पर मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को मेला तथा विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया सहित अन्य जनपदों से आए 16 जोड़ी पहलवानों ने अपना दांव आजमाया। कुश्ती दंगल का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड एवं सर्राफा संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह सेठ तथा लाल जी वर्मा ने पहलवानों से हाथ मिलवा कर किया। पहली कुश्ती में अरविंद पहलवान वाराणसी एवं अश्वनी पहलवान आजमगढ़ की बीच मुकाबला हुआ। कुश्ती में अरविंद पहलवान वाराणसी विजई हुए। जबकि विकास पहलवान नूरपुर तथा सुनील पहलवान देवपुर के बीच हुई कुश्ती में विकास पहलवान विजई रहे। ज्यादातर कुश्ती बराबरी पर छूटी। इस मौके पर आयोजन ...