मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- बागपत जनपद के ग्राम बूढपुर में 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती चैंपियनशिप शहर के ग्राम पचैंडा कला स्थित शहीद बचन सिंह व स्व. अरूण पहलवान आखाडा के खिलाड़ियों द्वारा तीन मेडल जीतकर अखाड़ा व जिले का गौरव बढ़ाया। भारतीय खेल प्राधिकरण केन्द्र युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम के युधिष्ठिर सिंह ने बताया कि बागपत के ग्राम बूढपुर में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती चैंपियनशिप में पचैंडाकलां के खिलाड़ियों गामनी पहलवान ने 55 किग्रा भार में सिल्वर मैडल, 65 किग्रा भार में आयुष पहलवान दतियाना ने सिल्वर मैडल व 68 किग्रा भार में अवन्तिका खेडी ने सिल्वर मैडल जीते हैं। दंगल आयोजन सहेन्द्र बुढपुर रहे तथा चैंपिनयनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्डी स...