गिरडीह, अक्टूबर 9 -- डुमरी। जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर फ्री स्टाइल ग्रीकोरोमन पुरुष/महिला कुश्ती चयन प्रतियोगिता बुधवार को प्रखंड के योगियाडेरा में संपन्न हुई। जिला कुश्ती संघ के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय कुश्ती चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के महासचिव युगल किशोर महतो, मोहन कुमार महतो, बिरजू महतो एवं कुश्ती संघ के पूर्व खिलाड़ी संजय कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से बजरंग बली के चित्र पर फूल अर्पण एवं नारियल फोड़ कर किया गया। प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों से 102 प्रतिभागियों ने अपने अपने भार वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में परिणीति कुमारी, गीता कुमारी, रीता कुमारी, नंदनी कुमारी व बालक वर्ग फ्री स्टाइल में गोलू कुमार राम, तुलाराम महतो, विवेक कुमार चौधरी, सतीश कुमार सिन्हा, रजनीकांत ठाकुर, अक्षत सोनी, नीती...